News Capsule/न्यूज कैप्सूल: कनाडाई पीली मटर पर टैरिफ का असर
24-Dec-2025 12:39 PM
News Capsule/न्यूज कैप्सूल: कनाडाई पीली मटर पर टैरिफ का असर
★ 2025 में कनाडा की पीली मटर बाजार पर टैरिफ का बड़ा असर दिखा। चीन और भारत द्वारा लगाए गए शुल्कों ने कीमतों और निर्यात को प्रभावित किया।
★ मार्च 2025 में चीन ने कनाडा से आयात होने वाली पीली मटर पर 100% टैरिफ लगा दिया, जिससे निर्यात को बड़ा झटका लगा। 2024 में चीन ने करीब 5 लाख टन पीली मटर आयात की थी, जबकि औसतन सालाना आयात 15 लाख टन के आसपास रहता था। लेकिन 2025-26 में चीन को भेजी गई मात्रा घटकर सिर्फ 70,400 टन रह गई।
★ वहीं भारत ने 2025 में पीली मटर पर ड्यूटी नीति को लेकर अनिश्चितता बनाए रखी। घरेलू कमी और बढ़ती कीमतों के कारण पहले ड्यूटी फ्री आयात की अनुमति दी गई, लेकिन अक्टूबर के अंत में 30% आयात शुल्क फिर से लागू कर दिया गया। इससे कनाडाई पीली मटर की मांग पर नकारात्मक असर पड़ा।
★ पश्चिमी कनाडा में दिसंबर के मध्य तक पीली मटर के भाव 6.50 से 7.38 कनाडाई डॉलर प्रति बुशल रहे। पूरे साल में अधिकतम भाव 11.40 डॉलर और न्यूनतम 5.94 डॉलर प्रति बुशल दर्ज किया गया।
★ 2025-26 में कनाडा का कुल मटर उत्पादन बढ़कर 39.3 लाख टन आंका गया है, जो पिछले साल के करीब 30 लाख टन से काफी ज्यादा है।
बढ़े उत्पादन और कमजोर निर्यात मांग के चलते कैरीओवर स्टॉक भी बढ़कर 15.7 लाख टन तक पहुंच गया है।
★ इस वर्ष भारत में पीली मटर आयात घटने की सम्भावनायें बन रही हैं साथ ही बिजाई भी घटी।
★ इसका असर आगामी दिनों में दिख सकता है, भविष्य में मटर बाजार तेज रहने की उम्मीद।
