बिहार में मक्का का उत्पादन 15 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद
08-Apr-2025 11:32 AM

बेगूसराय। रबी कालीन मक्का के सबसे प्रमुख उत्पादक राज्य- बिहार में यद्यपि इस महत्वपूर्ण मोटे अनाज का उत्पादन पिछले साल से बेहतर होने की उम्मीद है लेकिन नई फसल की कटाई-तैयारी में कुछ देर हो जाएगी।
समझा जाता है कि चालू माह (अप्रैल) के अंत से फसल की कटाई जोर पकड़ सकती है जबकि उससे पूर्व कहीं-कहीं छिटपुट कटाई आरंभ होने की संभावना है। व्यापार विश्लेषकों के अनुसार इस बार बिहार में रबी कालीन मक्का की बिजाई कुछ देर से शुरू हुई थी।
कॉमोडिटी मार्केट की एक अग्रणी रिसर्च फर्म- आई ग्रेन इंडिया के डायरेक्टर राहुल चौहान का कहना है कि मक्का की नई फसल की आवक में करीब 15 दिन की देर हो जाएगी लेकिन कुछ कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के परिसरों यानी थोक मंडियों में थोड़ी-बहुत मात्रा में इसके नए माल की आपूर्ति आरंभ हो गई है।
अगले 15-20 दिनों में इसकी जोरदार आवक शुरू हो जाएगी। राहुल चौहान के अनुसार पिछले साल के मुकाबले चालू वर्ष के दौरान बिहार में मक्का का उत्पादन करीब 15 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।
मौसम की हालत अनुकूल रहने से न केवल मक्का की औसत उपज दर बढ़ने के आसार हैं बल्कि दाने की क्वालिटी भी बहुत अच्छी देखी जा रही है। मक्का का दाम गत वर्ष की भांति इस बार भी किसानों के लिए आकर्षक बना हुआ है।
रबी सीजन में मक्का का सर्वाधिक उत्पादन बिहार में होता है जबकि आंध्र प्रदेश दूसरे नम्बर पर रहता है। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में मक्का का घरेलू उत्पादन बढ़कर 2024-25 के रबी सीजन में 124.38 लाख टन पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की है जो 2023-24 सीजन के उत्पादन 120.28 लाख टन से 4.10 लाख टन या 3.4 प्रतिशत अधिक है।
कृषि मंत्रालय के मुताबिक 2024-25 के सम्पूर्ण मार्केटिंग सीजन (खरीफ + रबी) में मक्का का कुल घरेलू उत्पादन बढ़कर 372.50 लाख टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है।
किसानों का कहना है कि अगर मौसम की हालत सामान्य रही तो अप्रैल के अंतिम सप्ताह से नए मक्के की जोरदार आवक होने लगेगी। अभी तक महज 1-2 प्रतिशत क्षेत्र में ही नई फसल की कटाई हुई है जबकि अधिकांश क्षेत्रों में फसल पककर कटाई के लिए तैयार हो गई है।
बिहार के एक व्यापारिक केन्द्र- गुलाब बाग मंडी में नए मक्के की छिटपुट आवक हो रही है और इसका भाव 2300 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है जो न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपए से कुछ ऊंचा है।