अंतर्राष्ट्रीय कपास बाजार
13-Mar-2025 08:15 AM

अंतर्राष्ट्रीय कपास बाजार
ICE कपास वायदा (Cotton Futures) ने बुधवार को फिर से मजबूती दिखाई, जिसमें 72 से 100 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और दिन का समापन मजबूत हुआ।
क्रूड ऑयल वायदा में भी $1.44 प्रति बैरल की बढ़त देखने को मिली, जिससे बाजार को कुछ समर्थन मिला। वहीं अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में भी $0.227 की तेजी रही।
मंगलवार को The Seam की ऑनलाइन नीलामी में 5,072 गांठें (bales) बेची गईं, जिनकी औसत कीमत 63.56 सेंट प्रति पाउंड रही।
Cotlook A Index में भी 11 मार्च (3/11) को 25 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 77.95 सेंट/पाउंड पर पहुँच गया।
ICE कपास स्टॉक्स मंगलवार, 11 मार्च को स्थिर रहे, जिनमें प्रमाणित स्टॉक्स का स्तर 14,488 गांठें है।
USDA ने पिछले गुरुवार की दोपहर को Adjusted World Price (AWP) में 201 अंकों की कटौती की और इसे 51.88 सेंट प्रति पाउंड कर दिया गया। इसे आगामी गुरुवार को फिर से अपडेट किया जाएगा।