अमरीका के साथ व्यापार वार्ता में किसानों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी
06-Aug-2025 12:54 PM

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने जोर देकर कहा है कि अमरीका सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय साझीदारों के साथ व्यापार समझौतों के लिए होने वाली बातचीत में भारतीय किसानों की आजीविका से सम्बन्धित हितों को उच्च प्राथमिकता दी जाएगी और कृषक समुदाय को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
पिछले दिन भारत-अमरीका व्यापार समझौता पर लोक सभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि भारत अमरीका के साथ द्विपक्षीय व्यापार संधि के लिए बातचीत में सक्रियता से संलग्न है जिसका उद्देश्य व्यापार एवं निवेश का विस्तार करना तथा भारत और अमरीका के बीच व्यापारिक सम्बन्धों को मजबूत बनाना है ताकि ऐसे विकास को ठोस आधार प्रदान किया जा सके जो समानता,
राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रोजगार सृजन को सुनिश्चित करने में सहायक साबित हो सके। भारत को श्रमिकों की बहुलता वाले सेक्टर्स और खासकर कृषि क्षेत्र की पूरी चिंता है और इसलिए उसके अनुरूप ही करार किया जा सकता है।
कृषि राज्य मंत्री का कहना था कि मौजूदा व्यापार वार्ताओं में कुछ खास बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। इसमें पारस्परिक बाजार पहुंच का दायरा बढ़ाते हुए द्विपक्षीय व्यापार को प्रोत्साहित करना, व्यापारिक सम्बन्ध को मजबूत बनाने के लिए समेकित प्रयास करना, शुल्कीय एवं गैर शुल्कीय बाधाओं को घटना और आपूर्ति शृंखला को विस्तृत करना आदि शामिल है।
सरकार भारतीय कृषि क्षेत्र की उन्नति-प्रगति एवं कृषक समुदाय की आजीविका तथा आमदनी के प्रति पूरी तरह सजग-सतर्क है और आंतरिक खाद्य सुरक्षा की जरूरतों पर भी पूरा ध्यान रख रही है।
किसी भी देश के साथ होने वाली व्यापार वार्ता में इन सभी तथ्यों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वाणिज्य मंत्रालय पहले ही इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है।
ध्यान देने की बात है कि भारत पर दबाव बढ़ाने के लिए अमरीका तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। अमरीकी राष्ट्रपति ने अब एक नया बहाना बनाते हुए भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क (टैरिफ) को 25 प्रतिशत से भी आगे बढ़ाने का संकेत दिया है लेकिन भारत इससे विचलित नहीं है।
अमरीका के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक करार के लिए 5 चक्र की बातचीत हो चुकी है जबकि छठे दौर की वार्ता आरंभ करने के लिए अमरीका का एक प्रतिनिधि मंडल 25 अगस्त को भारत आने वाला है।