अनेक जिंसों का भाव एमएसपी से ऊपर मगर कुछ का दाम नीचे

06-Aug-2025 03:52 PM

नई दिल्ली। हाल के महीनों में अधिकांश प्रमुख कृषि उत्पादों के थोक बाजार भाव में परिवर्तन हुआ है और इसके फलस्वरूप कुछ जिंसों के दाम सुधरकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ऊपर पहुंच गया है जबकि कुछ अन्य उत्पादों की कीमत अब भी नीचे चल रही है।

इसमें खरीफ और रबी- दोनों सीजन में उत्पादित होने वाली फसलें शामिल हैं। उदाहरस्वरूप गेहूं का एमएसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है जबकि सहारनपुर (यूपी) में इसका भाव 2585 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। 

दलहन फसलों के संवर्ग में 2025-26 के मार्केटिंग सीजन के लिए चना का एमएसपी 5650 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द का 7800 रुपए, तुवर का 8000 रुपए, मूंग का 8768 रुपए तथा मसूर का एमएसपी 6700 रुपए प्रति क्विंटल नियत किया गया है।

इसके मुकाबले चना का थोक मंडी भाव बीकानेर में 6000 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द का दाम लातूर (महाराष्ट्र) में 7000 रुपए प्रति क्विंटल, तुवर का मूल्य लातूर में ही 6600 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग का भाव जोधपुर में 7100 रुपए प्रति क्विंटल तथा मसूर का दाम अशोक नगर (मध्य प्रदेश) में 6600 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। इस तरह केवल चना को छोड़कर बाकी सभी दलहनों का थोक मंडी भाव एमएसपी से नीचे चल रहा है।  

दूसरी ओर तिलहन फसलों में सोयाबीन को छोड़कर अन्य का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर है जिसमें सरसों, मूंगफली एवं तिल शामिल हैं।

2025-26 के मार्केटिंग सीजनके लिए सरसों का एमएसपी 5950 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है जबकि भरतपुर (राजस्थान) में इसका भाव 7025 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

इसी तरह मूंगफली का दाम राजकोट (गुजरात) में 7500 रुपए पर पहुंच गया है जो 7263 रुपए प्रति क्विंटल के एमएसपी से ज्यादा है। ग्वालियर में तिल भाव 10,100 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा है जो 9846 रुपए प्रति क्विंटल के एमएसपी से अधिक है। लेकिन सोयाबीन का दाम 5328 रुपए प्रति क्विंटल के एमएसपी की तुलना में इंदौर में करीब 578 रुपए प्रति क्विंटल नीचे चल रहा है।  

मोटे अनाजों की हालत भी कुछ ऐसी ही है। जौ, ज्वार और बाजरा का दाम तो समर्थन मूल्य से ऊपर  है मगर मक्का का भाव कुछ नीचे है। जौ का एमएसपी 1980 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार (हाइब्रिड) का 3699 रुपए, बाजरा का 2775 रुपए तथा मक्का का एमएसपी 2400 रुपए प्रति क्विंटल नियत किया गया है।

इसके मुकाबले जौ का दाम जोधपुर में 2950 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार का भाव जालना (महाराष्ट्र) में 3800 रुपए, बाजरा का मूल्य भी जालना में 2900 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है जबकि मक्का का दाम बिहार के गुलाब बाग में 2350 रुपए प्रति क्विंटल बताया जा रहा है।

दलहन फसलों में तुवर तथा उड़द का भारी आयात जारी रहने से इसकी कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। वैसे 2025-26 के खरीफ मार्केटिंग सीजन हेतु इसका जो न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया  है वह अभी प्रभावी नहीं हुआ है। आगामी नई फसल के लिए यह एमएसपी लागू माना जाएगा।