धनिया कीमतों में तेजी
16-Nov-2023 06:37 PM
नई दिल्ली । त्यौहारी सीजन समाप्त हो जाने के पश्चात आज राजस्थान की मंडियों में व्यापार सुचारु रूप से शुरू हो गया है लेकिन गुजरात एवं मध्य प्रदेश की मंडियों में आज भी अवकाश रहा।
कमजोर बिजाई की रिपोर्ट आने एवं लोकल में मांग बढ़ने पर आज राजस्थान की मंडियों में धनिया का भाव 200/300 रुपए प्रति क्विंटल तेजी के साथ बोले गए है।
गुजरात कृषि विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 16 नवम्बर तक राज्य में धनिया की बिजाई 4599 हेक्टेयर पर हुई है जबकि गत वर्ष इसी समयावधि में 32210 हेक्टेयर पर बिजाई की गई थी।
वायदा बाजार में आज धनिया के भाव नरमी के साथ बंद हुए। मगर सूत्रों का मानना है कि धनिया कीमतों में अधिक मंदे की संभावना नहीं है। क्योंकि कमजोर बिजाई के कारण बाजार में सट्टेबाजी बढ़ जाएगी।