ब्राजील से भारत में दलहनों एवं खाद्य तेलों का आयात बढ़ने के आसार

21-Dec-2024 08:05 PM

नई दिल्ली । लैटिन अमरीकी देश- ब्राजील में उड़द का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है जिसका प्रमुख कारण भारत की जोरदार मांग है। गत वर्ष वहां महज 10 हजार टन उड़द का उत्पादन हुआ था जो चालू वर्ष में करीब 4 गुना बढ़कर 40 हजार टन पर पहुंचने की संभावना है। अगले साल वहां उत्पादन में दोगुना इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

भारत में ब्राजील से उड़द के साथ-साथ सोयाबीन तेल के आयात में भी भारी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। इस लैटिन अमरीकी देश में सोयाबीन का उत्पादन 2024-25 के मार्केटिंग सीजन में उछलकर 1700 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है। 

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत में चालू वित्त वर्ष के शुरूआती सात महीनों में यानी अप्रैल-अक्टूबर 2024 के दौरान कुल 4.72 लाख टन उड़द का आयात हुआ जिसमें म्यांमार से 4.42 लाख टन, ब्राजील से 21,258 टन, सिंगापूर से 8 हजार टन, थाईलैंड से 250 टन, संयुक्त अरब अमीरात से 735 टन तथा अमरीका से 250 टन का आयात शामिल था।

वित्त वर्ष 2023-24 की सम्पूर्ण अवधि के दौरान भारत में म्यांमार से 6.07 लाख टन तथा ब्राजील से 4 हजार टन सहित कुल 6.24 लाख टन उड़द का आयात किया गया था। नवम्बर 2024 से म्यांमार से 45,948 टन तथा ब्राजील से 21,258 टन उड़द का आयात होने का अनुमान है। 

भारत में उड़द का उत्पादन जितना घटा है विदेशों में उतना ही बढ़ गया है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन के दौरान देश में उड़द का उत्पादन घटकर 12.09 लाख टन पर सिमट सकता है

जो पिछले साल के उत्पादन 16.04 लाख टन से अधिक हुआ था जो चालू सीजन में बढ़कर 6.50 लाख टन पर पहुंचने की संभावना है। वहां बिजाई क्षेत्र में अच्छी वृद्धि हुई है। भारत में  सूरजमुखी तेल का भी विशाल आयात होता है।