साप्ताहिक समीक्षा-मूंगफली

21-Dec-2024 07:23 PM

नए माल की बढ़ती आवक से मूंगफली के दाम में मिश्रित रूख 

नई दिल्ली । गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक जैसे राज्यों में खरीफ कालीन मूंगफली के नए माल की आवक बढ़ने लगी है और खरीदारों की सक्रियता के अनुरूप इसके दाम में कहीं तेजी तो कहीं मंदी देखी जा रही है। 
आवक 
14-20 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान गुजरात की राजकोट मंडी में  इसका भाव 125 रुपए गिरकर 6000/7000 रुपए प्रति क्विंटल रह गया जबकि औसत दैनिक आवक 25 से 40 हजार बोरी के बीच दर्ज की गई। 
भाव 
ज्ञात हो कि सरकार ने मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य गत वर्ष से 6.40 प्रतिशत बढ़ाकर इस बार 6783 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। जूनागढ़ में भी 5000 बोरी की दैनिक आवक हुई जबकि कीमत 6000/6300 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रही। 
राजस्थान 
लेकिन राजस्थान के बीकानेर में मूंगफली का भाव 200 रुपए घटकर 5100 रुपए प्रति क्विंटल तथा उत्तर प्रदेश के महोबा में 150 रुपए गिरकर 3800/4250 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। दूसरी ओर सोलापुर में यह 300 रुपए बढ़कर 6600 रूपए प्रति क्विंटल तथा मऊरानीपुर में 100 रुपए सुधरकर 3800/4200 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। यूपी में मूंगफली का भाव समर्थन मूल्य से काफी नीचे है।
मूंगफली दाना 
छिलका रहित मूंगफली दाने का भाव राजस्थान में स्थिर रहा। महाराष्ट्र के जलगांव में भी इसमें ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ लेकिन सोलापुर में 50/60 काउंट का दाम 400 रुपए बढ़कर 10300 रूपए (+ जीएसटी) तथा 60/70 काउंट का मूल्य 600 रुपए उछलकर 10000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। 80/90 काउंट में 100 रुपए की वृद्धि हुई। 
मूंगफली तेल 
लेकिन मूंगफली तेल की कीमतों में 25-35 रुपए प्रति 10 किलो की गिरावट रही और फिल्टर तेल का दाम भी 10-20 रुपए प्रति किलो घट गया।