दलहनों का क्षेत्रफल 7.5 प्रतिशत बढ़कर 126 लाख हेक्टेयर से ऊपर पहुंचा

10-Sep-2024 08:44 PM

नई दिल्ली । उड़द एवं मोठ की बिजाई में कमी आने के बावजूद तुवर एवं मूंग के रकबे में भारी बढ़ोत्तरी होने से खरीफ कालीन दलहन फसलों का कुल उत्पादन क्षेत्र बढ़कर 126.20 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है जो पिछले साल की समान अवधि के बिजाई क्षेत्र 117.39 लाख हेक्टेयर से 7.5 प्रतिशत अधिक है। 

इसके तहत अरहर (तुवर) का उत्पादन क्षेत्र 40.74 लाख हेक्टेयर से 5 लाख हेक्टेयर बढ़कर 45.78 लाख हेक्टेयर तथा मूंग का बिजाई क्षेत्र 31.05 लाख हेक्टेयर से 4 लाख हेक्टेयर बढ़कर 35.06 लाख हेक्टेयर पर पहुंचा

मगर उड़द का क्षेत्रफल 31.71 लाख हेक्टेयर से 1.70 लाख हेक्टेयर घटकर 30.02 लाख हेक्टेयर पर अटक गया। 

इस तरह दलहन फसलों के बिजाई क्षेत्र में अच्छी बढ़ोत्तरी हुई है मगर उत्पादन में  इसके अनुरूप इजाफा होने में संदेह है।

दरअसल कुछ महत्वपूर्ण उत्पादक इलाकों में मानसून की इतनी जबरदस्त बारिश हुई है कि खेतों में पानी भर गया है।

उड़द और मूंग की फसल ज्यादा समय तक पानी के जमाव को बर्दाश्त करने में संक्षम नहीं होती है और उसके सड़ने-गलने का खतरा रहता है।

इन दोनों दलहनों की अगैती बिजाई वाली फसल पकने लगी है और जल्दी ही इसकी कटाई-तैयारी आरंभ होने वाली है।

ऐसे समय में वर्षा होने से दाने में नमी का अंश बढ़ सकता है। और उसकी क्वालिटी खराब हो सकती है। जहां तक तुवर का सवाल है तो इसकी नई फसल दिसम्बर-जनवरी में आती है इसलिए इसे अपेक्षाकृत कम खतरा है।