टैरिफ वार के चलते भारत में खाद्य तेल की कीमतों में 7-8% की गिरावट

25-Apr-2025 10:19 AM

टैरिफ वार के चलते भारत में खाद्य तेल की कीमतों में 7-8% की गिरावट
★ अप्रैल की शुरुआत में इन टैरिफ के लागू होने के बाद भारत में कच्चे और रिफाइंड पाम तेल की लैंडेड कीमत में लगभग 7-8 प्रतिशत की नरमी आई है।
★ भारत द्वारा आयात किए जाने कच्चे सोया तेल की कीमत में 11 से 21 अप्रैल के बीच लगभग $48 प्रति टन की गिरावट दर्ज की गई है।
★ अगर वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ता है या लंबे समय तक बना रहता है, तो यह राहत कुछ समय के लिए हो सकती है।
★ हालाँकि आज KLC पाम वायदा में मजबूती देखी गई, कल भी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे।