सोया अंतर्राष्ट्रीय समाचार
29-Jan-2026 08:24 AM
सोया अंतर्राष्ट्रीय समाचार
अर्जेंटीना में फसल के महत्वपूर्ण विकास चरण के दौरान मौसम पूर्वानुमान अपेक्षाकृत शुष्क रहने से सोयामील को मजबूती मिली।
USDA गुरुवार सुबह 23 जनवरी को समाप्त सप्ताह के लिए एक्सपोर्ट सेल्स डेटा जारी करेगा। विश्लेषकों के अनुसार पुराने सीजन की सोयाबीन बिक्री 4 से 18 लाख मीट्रिक टन के बीच रह सकती है, जबकि नए सीजन की बुकिंग 0 से 1 लाख मीट्रिक टन के बीच रहने की संभावना है। सोयामील की बिक्री 2.25 से 5.00 लाख मीट्रिक टन के बीच आंकी जा रही है, वहीं सोयाबीन तेल की बिक्री 0 से 26 हजार मीट्रिक टन के दायरे में रह सकती है।
