News Capsule/न्यूज कैप्सूल: पाकिस्तान से चीन को चावल का निर्यात बढ़ा
29-Jan-2026 09:28 AM
News Capsule/न्यूज कैप्सूल: पाकिस्तान से चीन को चावल का निर्यात बढ़ा
★ पाकिस्तान से चीन को चावल का निर्यात 2025 में बढ़कर 62 मिलियन डॉलर से अधिक हो गया। इस दौरान सेमी-मिल्ड, फुली-मिल्ड और टूटे चावल की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही। कुल मिलाकर करीब 1.58 लाख टन चावल का निर्यात किया गया।
★ चीन के गुआंगडोंग प्रांत ने सबसे अधिक आयात किया, जहां लगभग 0.62 लाख टन चावल पहुंचा, जिसकी कीमत 26 मिलियन डॉलर से ज्यादा रही। इसके बाद बीजिंग रहा, जहां करीब 0.43 लाख टन चावल का आयात हुआ, जिसका मूल्य लगभग 15.48 मिलियन डॉलर रहा। इसके अलावा चीन के अन्य कई प्रांतों ने भी पाकिस्तानी चावल की खरीद बढ़ाई।
★ विशेषज्ञों के अनुसार प्रतिस्पर्धी कीमतें, बेहतर मिलिंग मानक और स्थिर सप्लाई चेन इस बढ़ोतरी के मुख्य कारण हैं। प्रमुख प्रांतों से लगातार बनी मांग के चलते आने वाले समय में भी चीन को पाकिस्तान का चावल निर्यात मजबूत रहने की संभावना है।
