News Capsule/न्यूज कैप्सूल: कनाडा दलहन बाजार

29-Jan-2026 09:19 AM

News Capsule/न्यूज कैप्सूल: कनाडा दलहन बाजार
मसूर
★ पिछले सप्ताह हल्की मजबूती के बाद मसूर बाजार फिलहाल सीमित दायरे में। लाल मसूर के भाव लगभग 24 सेंट प्रति पाउंड (डिलीवर्ड) के आसपास टिके।
★ हरी मसूर में हाल के दिनों में ट्रेडिंग गतिविधि बढ़ी। बड़े हरी मसूर (#2 क्वालिटी) 25–26 सेंट FOB, x3 क्वालिटी पर लगभग 22 सेंट, जबकि #3 क्वालिटी के लिए घरेलू खरीदार मौजूद।
★ छोटी हरी मसूर (#2) करीब 20.5 सेंट डिलीवर्ड चल रहे हैं, हालांकि कुछ सौदे 17 सेंट FOB तक भी देखे गए हैं। देश में छोटी हरी मसूर का स्टॉक काफी बड़ा। 
★ नई फसल के भावों में कोई खास बदलाव नहीं। 
~~~~~~
मटर
★ पिछला सप्ताह मटर बाजार में काफी उतार–चढ़ाव भरा रहा। टैरिफ से जुड़ी खबरों और अनिश्चितताओं के चलते खरीदारों ने स्थिति को भांपते हुए तेजी से सौदे किए।
★ हरी और पीली मटर में भी कुल मिलाकर करीब 0.50 डॉलर प्रति बुशल की बढ़त दर्ज हुई। पीली मटर 7.50–7.75 डॉलर FOB फार्म, जबकि #2 हरी मटर (अधिकतम 3% ब्लीच) लगभग 10.50 डॉलर FOB फार्म पर ट्रेड हो रही है।
~~~~~~~
काबुली चना
★ चना बाजार में पिछले डेढ़ सप्ताह में कुछ जान आई। स्पॉट मार्केट में No.2 क्वालिटी के सौदे लगभग 27 सेंट प्रति पाउंड (फार्म से पिकअप) पर हुए।
★ कनाडा में स्थानीय स्टॉक अभी भी बड़ा है। भले ही निर्यात पांच साल के औसत से ऊपर चल रहा हो, लेकिन अगर निर्यात गति बनी नहीं रही तो अंतिम स्टॉक पिछले एक दशक के उच्च स्तर पर पहुंच सकता है।
★ ऑस्ट्रेलिया से चने का निर्यात बढ़ रहा है, जिस पर नजर रखना जरूरी। अमेरिका कनाडाई चने के लिए अहम बाजार बना हुआ है, लेकिन वहां की ट्रेड नीतियों से जुड़ी अनिश्चितताएं जोखिम बनी हुई हैं।
★ नई फसल के शुरुआती भाव भी करीब 27 सेंट सुने जा रहे हैं, हालांकि इन स्तरों पर किसानों की रुचि फिलहाल कम है।