सरकारी खरीद शुरू होने से सरसों में तेजी

02-Apr-2024 08:05 PM

नई दिल्ली (भारती एग्री एप्प)। सरकारी खरीद शुरू होने से सरसों बाजार में तेजी की उम्मीद। मिलर्स की लिवाली सरसों में बढ़ने लगी। दिल्ली लारेंस रोड पर आज कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला।

इसके साथ भाव 5300 रुपए देखने को मिले। हरियाणा की बरवाला व हिसार दोनों मंडियों में कोई तेजी मंदी नहीं देखने को मिली।  इसके साथ बरवाला भाव 5150 रुपए व हिसार भाव 5100/5200 रुपए प्रति क्विंटल स्थिर बने रहे।

उत्तर प्रदेश की सलौनी प्लांट सरसों में कोई उठा-पटक नहीं देखने को मिली। इसी के साथ सलौनी शमशाबाद भाव- 5950 रुपए, दिग्नेर भाव 5950 रुपए, अलवर भाव 5900 रुपए को भाव 5900 रुपए, मुरैना भाव 5875 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

मध्य प्रदेश की मुरैना मंडी में आज कोई तेजी-मंदी नहीं देखने को मिली। इसके साथ भाव 4900/5050 रुपए प्रति क्विंटल पर रुके रहे। सरसों मंडियों में आवक कम पड़ने के कारण बाजारों में अगले हफ्तों में तेजी बन सकती है।