साप्ताहिक समीक्षा-धान-चावल

27-Jul-2024 06:58 PM

आपूर्ति का ऑफ सीजन होने से धान की आवक कम- कीमतों में सीमित उतार-चढ़ाव    

नई दिल्ली। खरीफ धान की अच्छी रोपाई हो रही है और मानसून की वर्षा भी धीरे-धीरे और पकड़ने लगी है। अधिकांश मंडियों में सामान्य श्रेणी के धान की आवक नहीं या नगण्य हो रही है जबकि बासमती धान की आपूर्ति भी घट गई है। मिलर्स एवं निर्यातकों की मांग के अनुरूप धान के धाम में कहीं तेजी तो कहीं मंदी देखी जा रही है। यही स्थिति चावल की भी है। 

दिल्ली 

18 से 24 जुलाई वाले सप्ताह के दौरान दिल्ली की नरेला मंडी में 1121 बासमती धान का भाव 50 रुपए सुधरकर 4450/4500 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा मगर 1718 का दाम 75 रुपए और ताज धान का भाव 100 रुपए नीचे गिर गया। उधर छत्तीसगढ़ की भाटापाड़ा मंडी में एचएमटी नया तथा श्रीराम नया धान के दाम में 100-100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अमृतसर नजफगढ़, दनकौर, एटा तथा मैनपुरी में धान की आवक नहीं हुई। हालांकि शाहजहांपुर में दो दिन 3-3 हजार बोरी की आवक हुई मगर कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा। 

हरियाणा 

हरियाणा के तरावड़ी में 2-3 हजार बोरी की औसत दैनिक आवक के बीच अधिकांश किस्मों के धान का भाव स्थिर बना रहा मगर 1121 के दाम में 50 रुपए की वृद्धि एवं डीपी लोकल के मूल्य में 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। राजस्थान के बूंदी में धान का भाव 150 रुपए नीचे आ गया मगर यूपी के शाहजहांपुर में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई। कोटा में पूसा बासमती धान का भाव 200 रुपए बढ़कर 3200/3450 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।

चावल   

जहां तक चावल का सवाल है तो अधिकांश मंडियों में सीमित कारोबार के बीच इसका भाव स्थिर बना रहा। पंजाब के अमृतसर में 1718 सेला तथा 1401 स्टीम चावल के दाम में 100-100 रुपए तथा 1401 सेला के मूल्य में 200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। राजस्थान के बूंदी में विभिन्न श्रेणियों के चावल के मूल्य में 50 से 250 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी रही। 

हरियाणा 

लेकिन हरियाणा की बेंचमार्क करनाल मंडी में चावल का भाव तेज रहा। वहां 1509 सेला चावल का दाम 300 रुपए 6700 रुपए प्रति क्विंटल, आर एस 10 सेला का 325 रुपए बढ़कर 4425 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा जबकि सुगंधा सेला तथा ताज सेला चावल का दाम 150 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 4750 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। दिल्ली के नया बाजार में चावल की कीमत आमतौर पर 100 से 300 रुपए प्रति क्विंटल तक कमजोर पड़ गई मगर 1121 सेला तथा 1509 स्टीम चावल के दाम में 200-200 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा दर्ज किया गया।