साप्ताहिक समीक्षा-मसूर
20-Dec-2025 08:16 PM
मांग सुस्त रहने से मसूर की कीमतों में गिरावट, आयात बढ़ने से दबाव
मुम्बई। चालू सप्ताह के दौरान मसूर बाजार में बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा, जबकि मांग में सुस्ती देखी गई, जिसके चलते कीमतों में गिरावट का रुख सामने आया। मसूर दाल में उठाव कमजोर रहने के कारण दाल मिलर्स की खरीद सीमित रही, जिससे बाजार को अपेक्षित समर्थन नहीं मिल सका। कमजोर मांग के चलते पूरे सप्ताह मसूर की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहा और बाजार पर दबाव की स्थिति कायम रही। व्यापारियों के अनुसार, उपभोक्ता स्तर पर मांग सामान्य से कम बनी हुई है, वहीं स्टॉकिस्ट भी फिलहाल सतर्क रुख अपनाए हुए हैं। इसके अलावा, पोर्ट पर आयातित मसूर की उपलब्धता बढ़ने से आयातकों की बिकवाली का दबाव बाजार में लगातार बना हुआ है। बढ़ती आवक के कारण घरेलू बाजार में सप्लाई सहज बनी हुई है, जिससे कीमतों में और कमजोरी देखने को मिल रही है।
खरीदारों और विक्रेताओं की सक्रियता घटने से पश्चिमी कनाडा की मंडियों में मसूर का कारोबार सीमित रहा और कीमतों में अधिकतर स्थिरता देखी गई। चालू सप्ताह में नम्बर 2 ग्रेड मोटी हरी मसूर का भाव गिरकर 25 सेंट प्रति पौंड, जबकि नम्बर 1 ग्रेड छोटी हरी मसूर 20–22 सेंट प्रति पौंड पर आ गई। लाल मसूर का एफओबी मूल्य 21 सेंट और डिलीवरी भाव 22.8 सेंट प्रति पौंड रहा। विश्लेषकों के अनुसार, अगले कुछ हफ्तों तक मसूर की कीमतों में नरमी या स्थिरता बनी रह सकती है। ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड उत्पादन और आक्रामक निर्यात से कनाडा के निर्यातकों पर दबाव है, जबकि भारत में नई फसल मार्च–अप्रैल में आने के बाद ही बाजार की दिशा स्पष्ट होने की संभावना है।
पोर्ट पर आयातित मसूर की उपलब्धता बढ़ने से आयातकों की बिकवाली का दबाव बढ़ा जिससे चालू साप्ताह के दौरान आयातित मसूर की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी देखी गयी देखी गयी और सप्ताहंत में भाव मुंद्रा 5525/5550 रुपए हजीरा 5625/5650 रुपए व कंटेनर कनाडा 5850 रुपए व ऑस्ट्रेलिया 5900 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। इसी प्रकार कोलकाता मसूर की कीमतों में भी इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और भाव सप्ताहांत में ऑस्ट्रेलिया 6000 रुपए व कनाडा 5850 रुपए प्रति क्विंटल रह गए।
दिल्ली
स्टाकिस्टों की बिकवाली बढ़ने से चालू साप्ताह के दौरान दिल्ली बड़ी मसूर में 100 रुपए व छोटी मसूर 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गयी और भाव सप्ताहांत में छोटी कोटा 7150 रुपए ,बूंदी 8600 रुपए उत्तरप्रदेश 8800 रुपए व देसी बड़ी 6600/6625 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
मध्य प्रदेश
ग्राहकी सुस्त बनी रहने से इस सप्ताह मध्य प्रदेश मसूर की कीमतों में 50/100 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी दर्ज की गयी और सप्ताहांत में भाव अशोकनगर 5800/6000 रुपए बीना 5800/6300 रुपए गंजबासोदा 5700/6000 रुपए सागर 5500/6000 रुपए दमोह 5800/6300 रुपए इंदौर 5850 रुपए करेली 5451/5901 रुपए व कटनी 6350/6400 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
उत्तर प्रदेश
लिवाली शांत पड़ने से चालू साप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश की छोटी मसूर की कीमतों में 100 रुपए व बड़ी मसूर में 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और भाव सप्ताहांत में बरेली छोटी 9500 रुपए मोटी 6650 रुपए ललितपुर मोटी 5800/6100 रुपए छोटी 7500/7800 रुपए व उरई 5000/5750 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी ।
अन्य
चौतरफा गिरावट के असर व लिवाली शांत बनी रहने से बिहार मसूर की कीमतों में इस साप्ताहकोई घट बढ़ नहीं देखी गयी और भाव सप्ताहांत में बाढ़ 6800 रुपए खुशरूपुर 6700 रुपए व मोकामा 6700 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रह गयी। इसी प्रकार रायपुर मसूर की कीमतों में भी इस साप्ताह कोई घट बढ़ नहीं देखी गयी और सप्ताहंत में भाव 6300 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रह गए।
मसूर दाल
मसूर की गिरावट के असर व मांग सुस्त पड़ने से चालू साप्ताह के दौरान मसूर दाल की कीमतों में 50/100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गयी और सप्ताहांत में भाव इंदौर 7000/7100 रुपए बाढ़ 7800/8100 रुपए, खुशरुपुर 7700/8100 रुपए, मोकामा 7800/8100 रुपए चंदौसी 9500/10500 रुपए व हैदराबाद 7550 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
