News Capsule/न्यूज कैप्सूल: खरीफ फसलों की स्थिति — रबी फसलों की बुवाई शुरू
29-Oct-2025 09:47 AM
News Capsule/न्यूज कैप्सूल: खरीफ फसलों की स्थिति — रबी फसलों की बुवाई शुरू
★ मॉनसून के पैटर्न ने किसानों की बम्पर फसल की उम्मीदों को झटका दिया है। इस वर्ष अच्छी मानसूनी बारिश की संभावना को देखते हुए उत्पादन बढ़ाने की संभावनाएं थीं, लेकिन कटाई से ठीक पहले आई भारी अतिवृष्टि ने अनेक क्षेत्रों में फसलें ख़राब कर दीं।
★ विशेष रूप से कपास और सोयाबीन जैसी खरीफ फसलों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
★ अतिवृष्टि के कारण दिसंबर तिमाही में कृषि विकास दर 3–3.5% तक सीमित रहने का अनुमान है, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 6.6% थी।
★ कई किसान खराब गुणवत्ता की वजह से बहुत कम दामों पर फसल बेचने को मजबूर हैं। कीमतों पर नजर डालें तो सोयाबीन सबसे निचले स्तर के आसपास बिक रही है। मध्य प्रदेश में भवान्तर योजना चल रही है, लेकिन महाराष्ट्र के किसान अभी भी कम भावों पर बेचने को विवश हैं।
★ हालांकि बारिश से रबी फसलें — गेहूँ, सरसों और चना — को अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है। सभी राज्यों में रबी फसलों की बुवाई पिछले वर्ष की तुलना में तेज गति से चल रही है और अंत तक यह सामान्य स्तर के करीब पहुंचने की संभावना है।
★ ठीक इसी तरह मानसून जल्दी पहुंचने और शुरुआती बारिश के कारण खरीफ फसलों की बुवाई तेज हुई थी। तब आई-ग्रेन इंडिया ने कहा था कि बुवाई पूरी होने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी — और वही हुआ।
★ इसलिए, जो भी बुवाई के प्रारंभिक आंकड़े जारी होते हैं, उन्हें देखकर किसी भी निर्णय में जल्दबाज़ी से बचना चाहिए।
