News Capsule/न्यूज कैप्सूल: IMD ने कहा कि गंभीर चक्रवाती तूफान ‘Montha’ बुधवार दोपहर तक कमजोर पड़ने की संभावना है

29-Oct-2025 08:27 AM

News Capsule/न्यूज कैप्सूल: IMD ने कहा कि गंभीर चक्रवाती तूफान ‘Montha’ बुधवार दोपहर तक कमजोर पड़ने की संभावना है
★ मंगलवार (28 अक्टूबर 2025) को मौसम विभाग के महानिदेशक एम. महापात्रा ने बताया कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में सक्रिय गंभीर चक्रवाती तूफान ‘Montha’ बुधवार सुबह तक चक्रवाती तूफान और दोपहर तक दबाव में बदल सकता है।
★ तूफान का लैंडफॉल आंध्र प्रदेश तट के मछिलिपटनम और कलींगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास अगले कुछ घंटों में जारी रहने की संभावना है। हवा की गति 90–100 किमी प्रति घंटा और झोंकों में 110 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है।
★ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है, जो सप्ताहांत तक कम हो सकती है। मछुआरों को बुधवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।