News Capsule/न्यूज कैप्सूल: चीनी निर्यात- निर्यात कोटा जारी
15-Nov-2025 09:41 AM
News Capsule/न्यूज कैप्सूल: चीनी निर्यात- निर्यात कोटा जारी
★ भारत के खाद्य मंत्रालय ने 2025-26 सीज़न के लिए 15 लाख टन चीनी निर्यात कोटा मिल-वार आवंटित किया।
★ सभी मिलों को उनके पिछले तीन साल के औसत उत्पादन का 5.286% कोटा दिया गया।
★ मिलें यह मात्रा 30 सितंबर 2026 तक स्वयं या व्यापारी निर्यातकों/रिफाइनरियों के माध्यम से निर्यात कर सकती हैं।
★ मिलें चाहें तो अपना कोटा 31 मार्च 2026 तक सरकार को सरेंडर कर सकती हैं।
★ निर्यात कोटा का घरेलू बिक्री कोटा के साथ 31 मार्च 2026 तक एक्सचेंज किया जा सकता है, लेकिन एक बार एक्सचेंज होने के बाद उसे वापस नहीं लिया जा सकेगा।
