नहीं बढ़ी जीरा की आवक

02-Apr-2024 07:30 PM

नई दिल्ली । प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात की मंडियां एक सप्ताह तक बंद रहने के पश्चात भी आज मंडियों में आवक का दबाव नहीं रहा। सूत्रों का कहना है कि गिरते भावों के कारण किसानों ने माल रोक लिया है।

जिस कारण से एक सप्ताह के पश्चात ऊंझा मंडी में जीरा की आवक 35 हजार बोरी गोंडल 1500 बोरी, राजकोट 4200 बोरी, जाम जोधपुर 400 बोरी की रही।

कमजोर आवक के बावजूद भी हाजिर में जीरा की लिवाली सीमित रही जिस कारण से कीमतों में 200/300 रुपए का मंदा रहा। अधिक पैदावार के कारण हाल-फ़िलहाल कीमतों में अधिक तेजी की संभावना  नहीं है। अभी बाजार 3/5 रुपए मंदा-तेजी के बीच ही घूमते रहेंगे।