मध्य प्रदेश में मानसून की स्थिति: जून-अगस्त 2025 के दौरान वर्षा में भारी भिन्नता
07-Aug-2025 09:42 AM

मध्य प्रदेश में मानसून की स्थिति: जून-अगस्त 2025 के दौरान वर्षा में भारी भिन्नता
★ अत्यधिक कम वर्षा वाले जिलों में उज्जैन (-47%), देवास (-49%), इंदौर (-46%), शाजापुर (-41%), खरगोन (-34%), बुरहानपुर (-27%) शामिल।
सामान्य वर्षा वाले जिले
★ धार, झाबुआ, आलीराजपुर, मंदसौर, नीमच, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट आदि में वर्षा सामान्य रही है।
~~~~~~~
अधिक वर्षा वाले जिले
★ भोपाल, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, विदिशा, सागर, जबलपुर, सतना, रीवा, शहडोल, सिंगरौली, बालाघाट सहित पूर्वी और उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है।
~~~~~~~
अत्यधिक बारिश वाले जिले
★ ग्वालियर (+175%), शिवपुरी (+171%), श्योपुर (+179%) जैसे जिलों में अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई है।
★ मध्य प्रदेश के भोपाल और बुंदेलखंड संभाग में हुए जोरदार बारिश से खरीफ फसलों को पहुंचा नुकसान।
★ पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में बारिश की भारी कमी है, जबकि पूर्वी और उत्तरी जिलों में अच्छी बारिश हुई है।