मटर आयात समय सीमा को बढ़ाया गया

14-Sep-2024 02:13 PM

मटर आयात समय सीमा को बढ़ाया गया
★ कल जारी सर्कुलर के अनुसार मटर आयात की समय सीमा को 31 अक्टूबर 2024 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 किया गया।
★ सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम से साफ़ प्रतीत होता है कि सरकार किसी भी हाल में दलहनों में महंगाई दर को काबू रखना चाहती है।
★ सरकार के लिए उपभोगकर्ता पहले पायदान पर।
★ इस कदम से दलहनों की कीमतों पर असर पड़ेगा।
★ हाल ही में चना में आई तेजी से सरकार की चिंताएं बढ़ी थी।
★ गत वर्ष दिसंबर में मटर आयात खोले जाने के बाद बड़ी मात्रा में देश में हुआ आयात।
★ कहीं न कहीं इसका असर अन्य दलहनों की खपत पर भी पड़ा।
★ सस्ती दाल होने के कारण तुवर में मटर की मिक्सिंग भी कुछ ढाबों, छोटे रेस्टोरेंट में की गयी।
★ अब तक देश में 21 लाख टन से अधिक मटर का आयात हो चुका है। जिसका लगभग आधा हिस्सा अभी भी स्टॉक में पड़ा है।
★ ऊंचे भावों पर आयात किया गया बाद में जब कीमतें टूटी तो आयातकों द्वारा माल निकालने में हुई थी परेशानी।
-----★ आई ग्रेन इंडिया का मानना है कि आयात शुल्क में बदलाव किये जाने के बावजूद आयातित मात्रा उतनी नहीं होगी जितनी गत वर्ष थी।
★ कई आयातक घटे भावों के कारण नुकसान में माल बेचने को हुए मजबूर।
★ आयात समय सीमा में बढ़ोत्तरी किये जाने का उत्पादन पर पड़ सकता है असर।
★ पिछले 6 महीनों से मटर की कीमतों में भारी गिरावट देखी गयी।
★ उद्योग व किसानों को उम्मीद थी कि मटर आयात समय सीमा को नहीं बढ़ाया जाएगा परन्तु अब शायद किसान मटर बिजाई को लेकर सोच सकता है। मटर की जगह अन्य फसलों की बिजाई को दी जा सकती है प्राथमिकता।
★ बिजाई से ठीक पहले आयात समय सीमा को बढाये जाने से कीमतों व उत्पादन पर पड़ सकता है असर।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Pea import deadline extended
★ According to the circular issued yesterday, the deadline for pea import was extended from 31 October 2024 to 31 December 2024.
★ This step taken by the government clearly shows that the government wants to control the inflation rate in pulses at any cost.
★ Consumers are on the first place for the government.
★ This step will affect the prices of pulses.
★ The government's concerns had increased due to the recent rise in gram prices.
★ After opening pea imports in December last year, large quantities of it were imported into the country.
★ Somewhere it also affected the consumption of other pulses.
★ Due to being a cheap pulse, peas were also mixed with tuvar in some dhabas, small restaurants.
★ So far, more than 21 lakh tonnes of peas have been imported in the country. About half of which is still in stock.
★ Imported at high prices, later when prices fell, importers had trouble in clearing the goods.
★ I Grain India believes that despite the change in import duty, the quantity imported will not be as much as it was last year.
★ Many importers were forced to sell goods at a loss due to the reduced prices.
★ Increasing the import deadline may affect the production.
★ A steep fall in the prices of peas has been observed for the last 6 months.
★ The industry and farmers were hoping that the pea import deadline would not be extended, but now perhaps the farmer can think about sowing peas. Sowing of other crops can be given priority instead of peas.
★ Increasing the import deadline just before sowing may affect prices and production.