कनाडा - निर्यात आंकड़े (अगस्त 2024 से जून 2025 तक)
06-Aug-2025 09:07 AM

कनाडा - निर्यात आंकड़े (अगस्त 2024 से जून 2025 तक)
मसूर
★ इन 11 महीनों में मसूर का कुल निर्यात 17.72 लाख टन रहा, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 15.41 लाख टन था।
★ विभिन्न देशों को हुए निर्यात के आंकड़े:
भारत को: 5,46,435 टन
तुर्की को: 2,47,266 टन
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को: 2,04,955 टन
★ 2024-25 सीजन के लिए 20 लाख टन का निर्यात लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब केवल एक महीना शेष है, ऐसे में लक्ष्य को प्राप्त कर पाना कठिन लग रहा है।
~~~~~~~
मटर
★ अगस्त से शुरू हुए सीजन में जून 2025 तक कुल 21.48 लाख टन मटर का निर्यात किया गया, जो पिछले सीजन की इसी अवधि के 23.83 लाख टन से कम है।
विभिन्न देशों को निर्यात:
भारत को: 8,20,620 टन (पिछले सीजन के लगभग बराबर)
चीन को: 7,20,326 टन (-28%)
बांग्लादेश को: 2,09,647 टन (+50.7%)
अमेरिका को: 97,597 टन (-36.2%)
★ 2024-25 सीजन के लिए 23 लाख टन का निर्यात लक्ष्य रखा गया था।