मूंग की बुवाई में राष्ट्रीय स्तर पर बढ़त, राजस्थान ने दिखाया सर्वाधिक योगदान
06-Aug-2025 10:10 AM

मूंग की बुवाई में राष्ट्रीय स्तर पर बढ़त, राजस्थान ने दिखाया सर्वाधिक योगदान
★ भारत में अब तक कुल 32.2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मूंग की बुवाई हो चुकी है, जो पिछले साल इसी समय तक 31.1 लाख हेक्टेयर थी। इस प्रकार 1.10 लाख हेक्टेयर की वृद्धि दर्ज की गई है।
राजस्थान मूंग बुवाई में सबसे आगे
★ राजस्थान ने सबसे ज़्यादा बुवाई दर्ज की है और इस वर्ष 23.23 लाख हेक्टेयर में मूंग की खेती हो चुकी है, जो पिछले वर्ष के 21.67 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 1.56 लाख हेक्टेयर अधिक है।
~~~~~~~
आखिर राजस्थान में ही क्यों बढ़ रही है मूंग की बुवाई?
★ मूंग की फसल अवधि सबसे कम होती है, जिससे किसान जल्द दूसरी फसल की तैयारी कर सकते हैं।
★ किसानों के पास इस समय अन्य विकल्प सीमित होते हैं, इसलिए मूंग पहली पसंद बन रही है।
★ मूंग की कटाई के तुरंत बाद सरसों की बुवाई शुरू होती है, और राजस्थान सरसों उत्पादन में देश में शीर्ष स्थान पर है।
★ हाल ही में सरसों की कीमतों में तेज़ उछाल से किसानों का मूंग की ओर रुझान बढ़ा है।
★ सरकारी खरीद की संभावना और आयात पर प्रतिबंध भी मूंग की बुवाई में बढ़ोतरी के कारण हैं।
~~~~~~~
अन्य प्रमुख राज्यों का हाल
गुजरात: 0.44 लाख हेक्टेयर (पिछले साल से +0.01)
कर्नाटक: 4.14 लाख हेक्टेयर (पिछले साल से -0.15)
महाराष्ट्र: 2.07 लाख हेक्टेयर (पिछले साल से -0.19)
तेलंगाना: 0.52 लाख हेक्टेयर (पिछले साल से -0.09)
कुल पाँच राज्यों में बुवाई
★ इन पांच राज्यों में कुल मिलाकर 30.40 लाख हेक्टेयर में मूंग की बुवाई हुई है, जो पिछले वर्ष के 29.26 लाख हेक्टेयर से 1.14 लाख हेक्टेयर अधिक है।
इस वर्ष खरीफ मूंग उत्पादन अच्छा रहने की उम्मीद है।