एमएसपी से नीचे बिक रहीं अधिकतर दलहन
06-Aug-2025 09:51 AM

एमएसपी से नीचे बिक रहीं अधिकतर दलहन
★ देश की प्रमुख मंडियों में इस समय अधिकतर दालों के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे चल रहे हैं। iGrain India के अनुसार 2025-26 के खरीफ और रबी सीजन के एमएसपी की तुलना में केवल चना ही MSP से थोड़ा ऊपर जबकि बाकी सभी प्रमुख दलहनें नीचे चल रही हैं।
★ चना का एमएसपी ₹5,650 प्रति क्विंटल है, जबकि बीकानेर (राजस्थान) मंडी में इसका भाव ₹6,000 है – जो ₹350 अधिक है।
★ उड़द की कीमत लातूर (महाराष्ट्र) में ₹7,000 है, जबकि नई एमएसपी ₹7,800 है, यानी मंडी भाव ₹800 कम।
★ अरहर (तुअर) की कीमत लातूर मंडी में ₹6,600 है, जबकि एमएसपी ₹8,000 है, यानी ₹1,400 की विशाल गिरावट।
★ मूंग का भाव जोधपुर (राजस्थान) में ₹7,100 है, जबकि इसका एमएसपी ₹8,768 है, मुंग भी MSP से ₹1,668 कम।
★ मसूर की कीमत अशोक नगर (मध्यप्रदेश) में ₹6,600 दर्ज की गई, जबकि एमएसपी ₹6,700 है – ₹100 की गिरावट।
★ कम कीमतों को देख किसानों का चालू खरीफ सीजन में दलहनों की ओर रुझान घटा, तुअर और उड़द बिजाई घटी।
★ कीमतों में अगर यही सिलसिला जारी रहता है तो आगामी रबी सीजन में चना, मसूर और मटर नई बिजाई पर असर पड़ सकता है।
★ देखना होगा की रबी बिजाई के समय फसलों के क्या भाव रहते हैं।