एफसीआई में चावल का भंडार बढ़ा, ओपन मार्केट में रिकॉर्ड बिक्री के बावजूद चिंता बरकरार
26-Aug-2025 09:54 AM

एफसीआई में चावल का भंडार बढ़ा, ओपन मार्केट में रिकॉर्ड बिक्री के बावजूद चिंता बरकरार
★ खाद्य निगम के पास चावल का भंडार 530 लाख टन से अधिक, जो अक्टूबर 1 के लिए तय बफर स्टॉक 102.5 लाख टन का चार गुना अधिक, इसमें लगभग 140 लाख टन चावल ऐसा है, जो अभी मिलों से प्राप्त होना बाकी है।
★ 2025-26 में अब तक एफसीआई के स्टॉक से लगभग 41.9 लाख टन चावल सब्सिडी दरों पर विभिन्न योजनाओं के तहत बेचा गया है।
★ सरकारी एजेंसियां और एफसीआई हर साल किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लगभग 520- 530 लाख टन चावल खरीदते हैं।
★ एफसीआई द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) और अन्य योजनाओं के लिए सालाना करीब 360 से 380 लाख चावल जारी किया जाता है।
★ 1 अप्रैल से 25 अगस्त 2025 के बीच एफसीआई ने 19.7 लाख टन चावल एथनॉल उत्पादन के लिए, 14.1 लाख टन राज्यों की सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए, 7.2 लाख टन ई-ऑक्शन के जरिए और 60,000 टन भारत राइस के लिए आपूर्ति किया है।
★ अनुमान है कि 2025-26 में चावल की बिक्री पिछले वित्त वर्ष के रिकॉर्ड 46.3 लाख से ज्यादा हो सकती है।
★ वित्त वर्ष 2024-25 में एफसीआई ने कुल 46.3 एमटी चावल का आवंटन किया था, जिसमें से 11.2 लाख टन सामाजिक कल्याण योजनाओं, 19.6 लाख टन ओपन मार्केट सेल और 23 लाख टन एथनॉल उत्पादन के लिए था। इसके मुकाबले 2023-24 में केवल 15.4 लाख टन चावल बेचा गया था।
★ सरकार के लिए चावल की आर्थिक लागत (एमएसपी, भंडारण, परिवहन आदि सहित) मौजूदा वित्त वर्ष की शुरुआत में 41.73 रुपये प्रति किलो आंकी गई थी, जो अतिरिक्त भंडार के चलते और बढ़ सकती है।
★ अगर चावल की बिक्री नहीं बढ़ी तो आगामी खरीफ खरीद सीजन में गोदामों में जगह की कमी देखी जा सकती है।