जेतपुर के गोदाम से मूंगफली की चोरी के मामले में चार लोग पकड़े गए

07-Aug-2025 07:59 PM

राजकोट। गुजरात के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी गई मूंगफली की 1200 से अधिक बोरी राजकोट जिले के जेतपुर में स्थित किराए के एक गोदाम से गायब हो गई।

चोरी का यह  मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चार संदिग्धों को पकड़ लिया। इसमें एक सिक्योरिटी गार्ड और पूर्व में अनुबंध के आधार पर कार्यरत एक कार्मिक भी शामिल है। 

चोरी की यह घटना उस समय सामने आई जब जेतलसर गांव में स्थित वेयरहाउस की नियमित जांच की जा रही थी। जांच में पता चला कि उस वेयरहाउस में कुल 57,600 बोरी मूंगफली का भंडार हुआ था जबकि वहां केवल 56,388 बोरी का ही स्टॉक मौजूद था।

इस तरह गोदाम से 1212 बोरी में मूंगफली गायब हो गई। प्रत्येक बोरी में करीब 50 किलो मूंगफली की पैकिंग हुई थी और कुल गायब हुए माल का मूल्य 31.60 लाख रुपए आंका गया।

केन्द्रीय कृषि मंत्रालय की अधीनस्थ सहकारी एजेंसी- भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नैफेड) द्वारा किसानों से 6783 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इस मूंगफली की खरीद की गई थी। 

5 दिसम्बर 2024 को जेतलसर गांव का यह वेयरहाउस किराए पर लिया गया था लेकिन वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है और वहां अहमदाबाद की एक सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा भेजे गए गार्ड को रखवाली के लिए तैनात किया गया था।

केन्द्रीय भंडारण निगम के एक तकनीकी सहायक ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट लिखवाई जिसमें कहा गया कि वेयर हॉउस से पिछले अनेक महीनों के दौरान धीरे-धीरे मूंगफली की चोरी की गई।

पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। पहला संदिग्ध वह सुरक्षा गार्ड था क्योंकि उसकी मिली भगत के बगैर गोदाम से कुछ भी बाहर ले जाना मुश्किल था।

इसके बाद एक पूर्व कार्मिक का नाम भी सामने आया। जांच अधिकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि चोरी  एक साथ नहीं हुई बल्कि दो-तीन महीनों से धीरे-धीरे क्रमिक रूप से की गई।