भारत व UK के बीच हुए समझौते से मसाला उद्योग को मिलेगा लाभ
06-Aug-2025 08:48 AM

भारत व UK के बीच हुए समझौते से मसाला उद्योग को मिलेगा लाभ
★ अब भारत द्वारा निर्यातित हल्दी, कालीमिर्च, इलायची के साथ-साथ अन्य उत्पाद जैसे कि चावल, दलहन को बिना ड्यूटी के किया जाएगा निर्यात।
★ इससे पहले भारत कई यूरोपियन यूनियन देशों जैसे जर्मनी, नीदरलैंड को मसाला निर्यात करता है। अब UK से भी आएगी डिमांड।