अंतर्राष्ट्रीय मक्का बाजार

09-Jul-2025 08:21 AM

अंतर्राष्ट्रीय मक्का बाजार
यूएसडीए ने आज सुबह मेक्सिको को 1,12,776 मीट्रिक टन मक्का के निजी निर्यात बिक्री की जानकारी दी है, जो पूरी तरह से नई फसल (न्यू क्रॉप) की आपूर्ति के लिए है।
इस सप्ताह सेंट्रल कॉर्न बेल्ट में 1 से 2 इंच बारिश होने की संभावना है, जबकि प्लेन्स के पश्चिमी हिस्सों और ईस्टर्न कॉर्न बेल्ट के कुछ क्षेत्रों में वर्षा की मात्रा कम रहने की उम्मीद है।
क्रॉप प्रोग्रेस डेटा के अनुसार 6 जुलाई तक अमेरिका की 18% मक्का फसल बालियां निकाल चुकी थी, जो सामान्य से 3 प्रतिशत अंक आगे है। 3% फसल अब डो स्टेज में पहुंच चुकी है। फसल की गुणवत्ता रेटिंग 1% बढ़कर 74% गुड/एक्सीलेंट पर पहुंच गई है। ब्रुगलर500 इंडेक्स में 3 अंकों की वृद्धि होकर यह 385 पर पहुंच गया है।
फसल की स्थिति में यह सुधार मुख्य रूप से पश्चिमी राज्यों में देखा गया – आयोवा में 2 अंक की बढ़त, कंसास में 15 अंक और मिसौरी में 1 अंक की वृद्धि हुई। वहीं इलिनॉय में 9 अंक की गिरावट, ओहायो में 4 अंक और नेब्रास्का में 2 अंक की कमी दर्ज की गई।