अर्जेन्टीना में सीमा शुल्क के स्थगन से सोयाबीन के वैश्विक बाजार मूल्य पर दबाव

24-Sep-2025 09:02 PM

ब्यूनस आयर्स। लैटिन अमरीकी देश- अर्जेन्टीना में एक महत्वपूर्ण क्षेत्र- ब्यूनस आयर्स प्रान्त के स्थानीय चुनाव में सत्तारूढ़ दल की अप्रत्याशित हार से आर्थिक संकट गहराने लगा है। देश में अगले महीने संसदीय चुनाव होने वाला है।

निवेशकों को राष्ट्रपति की राजनैतिक स्थिरता पर संदेह है। अर्जेन्टीना को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से जो ख़र्च लिया था उसमें से 20 अरब डॉलर खर्च हो चुके हैं।

हालत यह हो गई कि अर्जेन्टीना की मुद्रा- पेसो की विनिमय दर में जोरदार गिरावट आ गई। डॉलर के सापेक्ष पेसो की विनिमय दर में स्थिरता लाने के लिए सेन्ट्रल बैंक को अपने रिजर्व से 1.10 अरब डॉलर की बिक्री करने के लिए विवश होना पड़ा। 

इसे देखते हुए संघीय सरकार ने 22 सितम्बर को अनाज, सोयाबीन तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों पर निर्यात शुल्क को 31 अक्टूबर 2025 तक के लिए स्थगित कर दिया।

इस अस्थायी शुल्क स्थगन के बाद सरकार को निर्यात बढ़ने तथा देश में विदेशी मुद्रा की ज्यादा आवक होने की उम्मीद है। लेकिन सरकार के इस निर्णय से वैश्विक बाजार में सोयाबीन एवं इसके मूल्य संवर्धित उत्पादों की आपूर्ति एवं उपलब्धता काफी बढ़ने तथा कीमतों पर दबाव बढ़ने की संभावना है।

अर्जेन्टीना से सोयाबीन, सोया तेल तथा सोया मील का निर्यात सस्ते दाम पर होने से अन्य निर्यातक देशों को भी अपने उत्पादों का निर्यात ऑफर मूल्य घटाने के लिए विवश होना पड़ेगा।