देशी चने की कीमतों में उछाल
21-Jul-2025 09:49 AM

देशी चने की कीमतों में उछाल
★ मांग तेज, विक्रेता बेचने के मूड में नहीं, खरीदार सक्रीय।
★ आज दिल्ली-राजस्थान में रुपए 6,300, एमपी में रुपए 6,250 पर खुला, पिछली क्लोजिंग से रुपए 100 प्रति क्विंटल अधिक।
★ लम्बे समय से बाद कीमतों में इतना बड़ा उछाल देखा गया।
★ अब बाजार असल मांग और सप्लाई पर चल रहे हैं।
★ तेजी के पीछे के मुख्य कारण बेसन की मांग में बढ़ोतरी, ऑस्ट्रेलिया से आयात में भारी कमी, खरीदार सक्रिय, लेकिन विक्रेता माल रोक रहे हैं और त्योहारी सीज़न की नज़दीकी से मांग और बढ़ने की संभावना
★ बढे भावों को देख टेंडर के माध्यम से चना की बिक्री और भंडारण सीमा (स्टॉक लिमिट) लागू करने जैसे कदम संभव।
★ हालांकि मौजूदा मांग और कम आयात की स्थिति में इन उपायों का प्रभाव सीमित रह सकता है।
★ ऑस्ट्रेलिया की नई फसल अक्टूबर से पहले नहीं आएगी, तब तक चने की कीमतें दबाव में नहीं आएंगी।
★ आगामी हफ्तों में कीमतों में और तेजी देखी जा सकती है।