सोयामील का वैश्विक निर्यात सुधरकर 754 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान
11-Dec-2024 07:30 PM
बोस्टन । अर्जेन्टीना तथा अमरीका से बेहतर शिपमेंट होने की संभावना व्यक्त करते हुए अमरीकी कृषि विभाग (उस्डा) ने सोयामील का वैश्विक निर्यात 2023-24 के मार्केटिंग सीजन के 744.30 लाख टन से 9.40 लाख टन बढ़कर 2024-25 के मार्केटिंग सीजन में 753.70 लाख टन पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया है।
इसके तहत सोयामील का निर्यात अर्जेन्टीना से 249 लाख टन से उछलकर 280 लाख टन तथा अमरीका से 146 लाख टन से बढ़कर 158 लाख टन पर पहुंचने की उम्मीद व्यक्त की गई है जबकि इसका शिपमेंट ब्राजील से 222 लाख टन से घटकर 205 लाख टन तथा भारत से 19.70 लाख टन से गिरकर 13 लाख टन पर सिमटने की संभावना जताई गई है।
उस्डा के मुताबिक सोयामील का वैश्विक उत्पादन 2023-24 सीजन के 2598.60 लाख टन से 126.20 लाख टन उछलकर 2024-25 के सीजन में 2724.80 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान है।
इसका उत्पादन अर्जेन्टीना में 285.10 लाख टन से उछलकर 319.80 लाख टन तथा अमरीका में 491.20 लाख टन से बढ़कर 514.80 लाख टन पर पहुंचने की उम्मीद है जबकि ब्राजील में 421.20 लाख टन से घटकर 415.80 लाख टन और भारत में 90.40 लाख टन से गिरकर 88 लाख टन रह जाने की संभावना है।
हालांकि ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन 2023-24 सीजन के 1530 लाख टन से 160 लाख टन उछलकर 2024-25 के सीजन में 1690 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है मगर घरेलू प्रभाग में इसकी क्रशिंग 547 लाख टन से घटकर 540 लाख टन पर अटकने की संभावना व्यक्त की गई है।
दरअसल ब्राजील से सोयाबीन का निर्यात 1042 लाख टन से बढ़कर 1055 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है जबकि बकाया स्टॉक में भी 55.50 लाख टन की वृद्धि होने की संभावना है।