मध्य प्रदेश में धान की कस्टम मिलिंग के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा

26-Dec-2024 03:42 PM

भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार ने 2023-24 के खरीफ मार्केटिंग सीजन के दौरान खरीदे गए धान की कस्टम मिलिंग एवं चावल की आपूर्ति के लिए मिलर्स के वास्ते प्रोत्साहन तथा अपग्रेडेशन (उन्नयन) राशि की घोषणा कर दी है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पिछले दिन आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक में अनेक निर्णय लिए गए जिसमें प्रोत्साहन राशि में वृद्धि का फैसला भी शामिल था। इससे राज्य के राइस मिलर्स को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। 

मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार धान की कस्टम मिलिंग की दर 10 रुपए प्रति क्विंटल तथा प्रोत्साहन राशि 50 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है।

इसके साथ-साथ निश्चित समयावधि के अंदर भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को 20 प्रतिशत चावल की आपूर्ति करने पर 40 रुपए प्रति क्विंटल तथा 40 प्रतिशत चावल की आपूर्ति करने पर 120 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अपग्रेडेशन राशि प्रदान की जाएगी।

इससे मिलर्स को अपने आवंटित कोटे के धान की मिलिंग जल्दी-जल्दी करने और उसे एफसीआई के गोदामों तक पहुंचाने का प्रोत्साहन मिलेगा।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करने लायक स्टॉक रखा जाएगा और राज्य की जरूरतों के बाद चावल का जो अतिरिक्त स्टॉक बचेगा उसे केन्द्रीय पूल में जमा किया जाएगा।