राष्ट्रीय स्तर पर 90.93 लाख टन से अधिक धान की खरीद

23-Oct-2025 12:39 PM

नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) तथा उसकी सहयोगी प्रांतीय एजेंसियों द्वारा वर्तमान खरीफ मार्केटिंग सीजन के दौरान विभिन्न राज्यों में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक केन्द्रीय पूल के लिए कुल 90,93,194 टन धान खरीदा गया है जो 60,92,440 टन चावल के समतुल्य है। फिलहाल इस धान की मिलिंग से खाद्य निगम को कोई चावल प्राप्त नहीं हुआ है। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2025-26 के मौजूदा खरीफ मार्केटिंग सीजन में 21 अक्टूबर 2025 तक केन्द्रीय पूल के लिए पंजाब में सर्वाधिक 44,25,277 टन तथा हरियाणा में 36,64,691 टन धान खरीदा जा चुका है

जो क्रमश: 29,64,936 टन एवं 24,55,343 टन चावल के समतुल्य है। इसी तरह तमिलनाडु में 9,50,062 टन धान (6,30,541 टन चावल के समतुल्य) की खरीद पूरी हो चुकी है। 

इसके अलावा सरकारी एजेंसियों द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31,770 टन, उत्तराखंड में 13,508 टन, हिमाचल प्रदेश में 5252 टन तथा जम्मू कश्मीर में 2592 टन धान की खरीद की गई है। इन राज्यों में खरीद की प्रक्रिया अभी जारी है। 

दूसरी ओर आंध्र प्रदेश, आसाम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा एवं तेलंगाना जैसे राज्यों में धान की सरकारी खरीद अभी शुरू नहीं हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी धान नहीं खरीदा जा रहा है।

1 नवम्बर 2025 से अधिकांश राज्यों में धान की सरकारी खरीद आरंभ हो जाने की संभावना है। धान का उत्पादन बेहतर होने के आसार हैं।