रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद के साथ ब्राजील में सोयाबीन फसल की कटाई शुरू
28-Jan-2026 03:30 PM
सोरिसो। लैटिन अमरीकी देश- ब्राजील में पिछले कुछ वर्षों से सोयाबीन के बिजाई क्षेत्र एवं उत्पादन में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।
वहां सोयाबीन का उत्पादन प्रति वर्ष तेजी से बढ़ रहा है और इसके फलस्वरूप वह दुनिया में इस महत्वपूर्ण तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश बना हुआ है।
ब्राजील में सितम्बर 2025 में सोयाबीन की बिजाई जोरदार ढंग से आरंभ हुई थी लेकिन नवम्बर में वर्षा का अभाव होने से देश के मध्यवर्ती एवं दक्षिणी क्षेत्र में बिजाई कुछ समय के लिए बाधित हो गई।
कुछ इलाकों में सोयाबीन की दोबारा बिजाई करनी पड़ी। मध्य नवम्बर तक समूचे देश में करीब 70 प्रतिशत चिन्हित क्षेत्र में ही बिजाई संभव हो सकी थी।
लेकिन उसके बाद हालात बदल गए। देश के विभिन्न भागों में पर्याप्त बारिश होने लगी और किसानों को सोयाबीन की बिजाई की रफ्तार बढ़ाने का अवसर मिल गया।
दिसम्बर 2025 तक न केवल अधिकांश इलाकों में बिजाई पूरी हो गई बल्कि फसल भी बेहतर हो गई। देश के सुदूर दक्षिणी प्रान्त- रियो ग्रैंड डो सूल में सोयाबीन की बिजाई सबसे अंत में होती है। वहां जनवरी के मध्य में आकर बिजाई की प्रक्रिया समाप्त हुई।
अमरीकी कृषि विभाग (उस्डा) ने ब्राजील में सोयाबीन के बिजाई क्षेत्र का अनुमान दिसम्बर 2025 के 488 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर जनवरी 2026 की मासिक रिपोर्ट में 491 लाख हेक्टेयर निर्धारित किया जो एक नया रिकॉर्ड स्तर है। 2024-25 सीजन के दौरान ब्राजील में सोयाबीन का कुल उत्पादन क्षेत्र 474 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया था।
ब्राजील के शीर्ष उत्पादक प्रांतों- माटो ग्रोसो, पराना, गोईआस तथा माटो ग्रोसो डो सूल में सोयाबीन फसल की हालत उत्साहवर्धक बताई जा रही है। वहां इसकी उपज दर औसत स्तर से ऊंची रहने की संभावना है।
उत्तरी एवं मध्यवर्ती भाग में सोयाबीन की अगैती बिजाई वाली फसल की कटाई-तैयारी आरंभ हो चुकी है और आरंभिक संकेतों से पता चलता है कि देश में लगातार दूसरे साल सोयाबीन का उत्पादन नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाएगा।
