फरवरी के लिए नियत 22.50 लाख टन चीनी का फ्री सेल कोटा खपत के लिए पर्याप्त

28-Jan-2026 06:06 PM

नई दिल्ली। केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीनस्थ प्रकोष्ठ- वनस्पति तेल एवं चीनी निदेशालय द्वारा फरवरी 2026 में घरेलू बिक्री के लिए 22.50 लाख टन चीनी का कोटा नियत किया है

जो 1 फरवरी से प्रभावी होगा। यह कोटा जनवरी की तुलना में 50 हजार टन ज्यादा मगर फरवरी 2025 के कोटे के बराबर है। इससे पूर्व फरवरी 2024 में 22 लाख टन तथा फरवरी 2023 में 21 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया गया था। 

दिसम्बर एवं जनवरी में 22-22 लाख टन का कोटा नियत किया गया था जबकि मांग एवं खपत की स्थिति कमजोर रही। इसके फलस्वरूप खासकर महाराष्ट्र और कर्नाटक के मिलर्स को दाम घटाकर अपना स्टॉक बेचने के लिए विवश होना पड़ा। चीनी का मिल डिलीवरी मूल्य घटकर लागत खर्च से भी नीचे आ गया।

उद्योग संगठनों द्वारा सरकार से चीनी का एक्स फैक्टरी न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) 3100 रुपए प्रति क्विंटल के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर कम से कम 4000 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित करने का आग्रह किया जा रहा है लेकिन सरकार इसे टाल रही है। इससे चीनी उद्योग हताश-निराश हो गया है। 

फरवरी में चीनी की अच्छी औद्योगिक मांग निकलने की उम्मीद है क्योंकि तापमान ऊंचा होने एवं गर्मी बढ़ने से कोल्ड ड्रिंक्स तथा आइसक्रीम निर्माण में चीनी की खपत बढ़ सकती है।

इससे मिलर्स को स्टॉक की बिक्री का ज्यादा दबाव नहीं झेलना पड़ेगा। लेकिन 22.50 लाख टन चीनी का कोटा फरवरी माह की घरेलू  मांग एवं खपत को पूरा करने के लिए पर्याप्त माना जा रहा है इसलिए बेहतर कारोबार के बीच इसकी कीमतों में कुछ सुधार तो आ सकता है मगर जोरदार तेजी की संभावना कम रहेगी।