अधिकांश तिलहन फसलों के बिजाई क्षेत्र में वृद्धि

28-Jan-2026 04:18 PM

नई दिल्ली। पिछले सीजन की तुलना में चालू रबी सीजन के दौरान अधिकांश तिलहन फसलों- सरसों, मूंगफली, सूरजमुखी, अलसी एवं सैफ्लावर आदि के बिजाई क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हुई है जिससे इसका कुल उत्पादन क्षेत्र बढ़कर 96.86 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है

जो पिछले साल के सकल बिजाई क्षेत्र 93.49 लाख हेक्टेयर तथा पंचवर्षीय औसत क्षेत्रफल 86.78 लाख हेक्टेयर से काफी अधिक है। तिलहनों की बिजाई पूरी हो चुकी है। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष के मुकाबले इस बार राष्ट्रीय स्तर पर सरसों का उत्पादन क्षेत्र 86.57 लाख हेक्टेयर से उछलकर 89.36 लाख हेक्टेयर पर पहुंचा है।

रबी कालीन तिलहन फसलों के कुल बिजाई क्षेत्र में अकेले सरसों का योगदान 90 प्रतिशत के आसपास रहता है। इस बार न केवल बिजाई क्षेत्र बढ़ा है बल्कि मौसम भी अनुकूल बना हुआ है।

वैसे सीमित इलाकों में ओलावृष्टि होने की सूचना मिल रही है जिससे फसल को आंशिक नुकसान हो सकता है। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने 2025-26 के रबी सीजन के लिए 139 लाख टन सरसों के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है जो 2024-25 के अंतिम समीक्षित उत्पादन 126.41 लाख टन से काफी ज्यादा है। 

सरसों के अलावा मूंगफली का उत्पादन क्षेत्र 3.37 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 3.52 लाख हेक्टेयर, सूरजमुखी का बिजाई क्षेत्र 53 हजार हेक्टेयर से सुधरकर 64 हजार हेक्टेयर, अलसी का क्षेत्रफल 1.76 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 1.99 लाख हेक्टेयर तथा सैफ्लावर का रकबा 67 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 89 हजार हेक्टेयर पर पहुंच गया।