कनाडा में पीली मटर की कीमतों में तेजी की रफ्तार सुस्त

28-Jan-2026 05:28 PM

सस्काटून। चीन के सकारात्मक रवैये के सहारे कनाडा में पीली मटर का भाव कुछ तेज होने लगा था लेकिन भारी-भरकम स्टॉक तथा ऊंचे दाम पर खरीदारों की उदासीनता के कारण कीमतों में तेजी की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। जानकारों का कहना है कि यदि मौजूदा मूल्य स्तर भी बरकरार रह गया तो इस वर्ष कनाडा में मटर के बिजाई क्षेत्र में कमी नहीं आएगी। 

एक अग्रणी विश्लेषक के अनुसार अधिकांश खरीदारों की सक्रियता कमजोर पड़ गई है। पीली मटर का मूल्य सुधरकर 7.50-8.00 डॉलर प्रति बुशेल पर पहुंच गया है जबकि डिलीवरी भाव 8.25 डॉलर प्रति बुशेल और फ्री ऑन बोर्ड फार्म मूल्य भी इसके आसपास ही चल रहा है।

दरअसल कनाडाई मटर निर्यातकों को रूस की कठिन चुनौती एवं सख्त प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई महीनों से चीन में कनाडा की मटर का निर्यात लगभग ठप्प पड़ा हुआ है जिसके फलस्वरूप चीन के निर्यातकों ने वहां अपनी जड़ें मजबूत कर ली हैं। कनाडा को वहां निर्यात संवर्धन के लिए नए सिरे से कठिन प्रयास करना पड़ेगा और तभी उसे कुछ सफलता मिल सकती है।

16 जनवरी 2026 को कनाडा एवं चीन के बीच एक-दूसरे के उत्पादों पर आयात शुल्क घटाने के मुद्दे पर एक करार हुआ जो 1 मार्च 2026 से प्रभावी होने वाला है।

चीन इस करार के तहत कनाडा से पीली मटर, कैनोला तथा केनोला मील के आयात पर सीमा शुल्क को 100 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत नियत करने पर सहमत हो गया है। 

समीक्षकों के मुताबिक यद्यपि मटर का भाव बेहतर हो गया है लेकिन कनाडा के कुछ किसान इसकी बिजाई करने से हिचक सकते हैं। मटर-मसूर की बिजाई अप्रैल में आरंभ होने वाली है। फसल रोटेशन की प्रक्रिया 2026-27 के सीजन में भी जारी रहेगी। 

जहां तक भारत का सवाल है तो यहां मटर की आयात नीति में निकट भविष्य में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। भारत में केवल पीली मटर के आयात की अनुमति है और इस पर 30 प्रतिशत का सीमा शुल्क लगा हुआ है।