दलहन व्यापार के हित में सलाह / परामर्श
28-Jan-2026 04:28 PM
व्यापारी भाइयों हमारा काम व्यापार के हितों का ध्यान रखना है। दलहन बाजार में अक्सर देखने को मिलता है कि जैसे ही बाजार में सुधार आता है
यानी भाव बढ़ने लगते हैं तो कुछ तथाकथित इन्फ्लुएन्सा और उनके साथ जुडी कुछ तथाकथित कंपनियां बाजार को अपने हिसाब से मोड़ने की कोशिश करने लगती है। इस तरह के संदेश अक्सर किसी विशेष वर्ग या हित धारक द्वारा अपने स्वार्थ के अनुसार फैलवाए जाते हैं।
कुछ तथाकथित कंपनियों द्वारा देर रात को ऊंचे भावों के मैसेज भेजे जा रहे हैं जबकि इनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि देर रात को ना तो व्यापार होता है और ना ही कोई लेन-देन होता है इनका मकसद सिर्फ बाजार को भ्रमित करना होता है।
इस स्थिति में सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि सतर्क रहें और किसी भी तरह के भ्रामक संदेश व अफवाहों पर ध्यान ना दें। अपने अनुभव विश्लेषण और बाजार की वास्तविक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर व्यापार करें।
पूर्व में भी इस तरह के प्रयासों के कारण दलहन व्यापार में नुकसान उठाना पड़ा है। कृपया इस तरह के प्रपंच में न फंसे और अपने विवेक से व्यापार करें। `
