पोस्ता तोड़ेगा 2021 का रिकॉर्ड

19-May-2025 06:37 PM

विगत कुछ समय से पोस्ता की कीमतों में तेजी का दौर बना हुआ है और भाव दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे है। वर्तमान हालात को देखते हुए अभी भी कीमतों में तेजी जारी रहने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। 

हाजिर व्यापार कम 

वर्तमान में पोस्ता के भाव लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन बढ़े भावों पर हाजिर का व्यापार काफी कम रह गया है। जानकारों का कहना है कि वर्तमान में बाजार में सट्टेबाजी चल रही। हालांकि विगत दो वर्ष टर्की से पोस्ता आयात प्रतिबंधित है। लेकिन हाल ही में भारत सरकार द्वारा टर्की से व्यापार बंद किए जाने के कारण बाजारों में सट्टेबाजी बढ़ गई है। क्योंकि हाल-फिलहाल आयात की कोई संभावना नहीं है क्योंकि टर्की से व्यापार बंद हो गया है। 

कीमतों में तेजी  

उत्पादक केन्द्रों की मंडियों सहित खपत केन्द्रों पर भी आज पोस्ता के भाव 200/250 रुपए प्रति किलो तेजी के साथ बोले गए है। वर्तमान में नीमच मंडी में पोस्ता टिनोपाल का भाव 1650/1700 रुपए पर बोला जाने लगा है। जबकि कोलकाता में टर्की का भाव 1750 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है दिल्ली बाजार में भी 1700/1750 रुपए बोला जा रहा है। सूत्रों का मानना है कि जल्द ही पोस्ता के भाव 2000 रुपए का स्तर पार कर सकते हैं। अगर आगामी दिनों में भी टर्की से व्यापार नहीं खुलता है तो पोस्ता के दाम कुछ भी बन सकते हैं। क्योंकि देश में देसी पोस्ता की आवक मार्च- अप्रैल माह में शुरू होती है। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर-नवम्बर 2021 में नीमच मंडी में पोस्ता के रिकॉर्ड भाव 1950/2000 रुपए बन गए थे। लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए इस वर्ष पोस्ता नया रिकॉर्ड भाव कायम करेगा।