अमरीका के मोंटाना क्षेत्र में मसूर की फसल स्तिथि में मामूली सुधार

06-Aug-2025 08:44 AM

अमरीका के मोंटाना क्षेत्र में मसूर की फसल स्तिथि में मामूली सुधार
★ 27 जुलाई को जारी रिपोर्ट में क्षेत्र में बारिश की कमी के चलते दलहन फसल हुई थी प्रभावित।
★ अमरीका में इस वर्ष मसूर की बिजाई 27 लाख एकड़ पहुंची, जो गत वर्ष से 18% अधिक।
★ मोंटाना क्षेत्र में एक-तिहाई मसूर फसल सूखे से प्रभावित हालांकि पिहले कुछ दिनों में हुई बारिश से पिछैती फसल को लाभ पहुंचा।
★ अमरीका में मसूर उत्पादन गत वर्ष से 25% बढ़ने की सम्भावना।
★ भारतीय मसूर की डिमांड कमजोर, केवल बड़े खिलाड़ी ही कर रहे हैं खरीद।
★ US एजेंसी जो इंटरनेशनल डेवलपमेंट के लिए नम्बर तीन यानी सबसे खराब क्वालिटी की 30 हजार टन मसूर की खरीद करता था, अमरीका के राष्ट्रपति ने इस एजेंसी को किया बंद।
★ इस साल अमरीका में नहीं आएगा बिक्री टेंडर। यही मात्रा पशुचारे में इस्तमाल की जा सकती है।