News Capsule/न्यूज कैप्सूल: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चक्रवात ‘मोंथा’ से फसलों को नुकसान

31-Oct-2025 04:30 PM

News Capsule/न्यूज कैप्सूल: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चक्रवात ‘मोंथा’ से फसलों को नुकसान
★ चक्रवात ‘मोंथा’ ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से कपास के साथ धान, सोया और मक्का की फसलें भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। तेलंगाना में लगभग 1.81 लाख हेक्टेयर फसलें जिसमें 61,000 हेक्टेयर कपास और आंध्र प्रदेश मेंकरोड़ो का नुकसान हुआ है।
★ कपास में अधिक नमी के कारण किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बिक्री नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि CCI की खरीद के लिए 8–12% नमी सीमा तय है। बारिश के कारण कटाई रुकी हुई है, जिससे देशभर में कपास की आवक घटी है।
★ महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना में गुणवत्ता पर असर और 10–15% तक फसल नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
★ जिनिंग फैक्ट्रियों को नमी और मिलावट वाले माल की वजह से खरीद में मुश्किल हो रही है, जिससे बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है।