रबी तिलहन-तेल सेमिनार के लिए कार्यक्रम घोषित
29-Jan-2026 11:53 AM
भरतपुर। सेन्ट्रल आर्गेनाइजेशन फार ऑयल इंडस्ट्री एंड ट्रेड (कोएट) के तत्वावधान में मस्टर्ड ऑयल प्रोसेसर्स एसोसिएशन (मोपा) के सौजन्य से भरतपुर ऑयल मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आगामी 14-15 मार्च 2026 को आयोजित किए जाने वाले 46 वें अखिल भारतीय रबी तिलहन-तेल सेमिनार के लिए तमाम कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है।
14 मार्च को भरतपुर के सिद्देश रिसॉर्ट में तथा 15 मार्च को भरतपुर के दी ग्रैंड बारसो रिसॉर्ट में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इस महत्वपूर्ण उपयोगी एवं लाभदयक कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक डेलीगेट रजिस्ट्रेशन फीस 28 फरवरी तक 8000 रुपए तथा 28 फरवरी के बाद 10,000 रुपए नियत की गई है जबकि इस पर 18 प्रतिशत का जीएसटी अलग से लगेगा। 2 डेलीगेट्स एवं एक रूम के साथ 1 स्टॉल लगाने का शुल्क 70,000 रुपए निर्धारित हुआ है।
इसी तरह 1 पेज कवर विज्ञापन के लिए 25,000 रुपए नियत किए गए हैं जिसमें 1 डेलीगेट तथा एक गेस्ट पास भी शामिल है। सेमिनार के आयोजन एवं संचालन के लिए समिति का गठन पहले ही किया जा चुका है और सारी अवस्थाएं सुचारु ढंग से चल रही है।
नियत कार्यक्रम के अनुसार 14 मार्च को सायं 5 बजे से रजिस्ट्रेशन तथा 7 बजे से फेनोशिप एवं डिनर का आयोजन होगा जबकि मुख्य कार्यक्रम 15 मार्च के सुबह 8 से 10 बजे के बीच ब्रेकफास्ट एवं रजिस्ट्रेशन के साथ शुरू होगा।
10 से 11.30 बजे तक उद्घाटन सत्र तथा 11.30 से 12.15 बजे तक मुख्य वक्ताओं का सम्बोधन होगा। 12.15 से 1.00 बजे तक प्राथमिक सत्र होगा और शाम 4.00-4.15 के बीच फसल का उत्पादन अनुमान जारी किया जाएगा।
