NCDEX मसाला साप्ताहिक रिपोर्ट (28 अप्रैल से 2 मई 2025)
03-May-2025 01:27 PM

NCDEX मसाला साप्ताहिक रिपोर्ट (28 अप्रैल से 2 मई 2025)
हल्दी इस सप्ताह का सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला मसाला रहा
★ मई कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत रुपए 13950 से हुई, लेकिन 29 अप्रैल को गिरकर रुपए 13746 तक पहुंच गया। इसके बाद तेज़ उछाल आया और यह 30 अप्रैल को रुपए 14176 और फिर 2 मई को रुपए 14254 तक पहुंच गया। इस तरह हल्दी ने सप्ताह में कुल 300 से अधिक अंकों की तेजी दिखाई।
★ जून कॉन्ट्रैक्ट में भी शुरुआत में गिरावट रही— 28 अप्रैल को रुपए 14140 से गिरकर 29 अप्रैल को रुपए 13920 तक आया। लेकिन इसके बाद लगातार दो दिन तेजी आई और 2 मई को यह रुपए 14476 पर बंद हुआ। यह पूरे सप्ताह की सबसे मजबूत तेजी रही।
★ हल्दी की दैनिक आवक में बड़ी गिरावट देखी गई है। पहले की तुलना में यह घटकर 36,942 बोरी रह गई, जबकि पिछली सत्र में यह 47,020 बोरी थी। किसानों ने उच्च कीमतों की उम्मीद में माल रोक लिया है, जिससे सप्लाई कम हो गई।
★ हालांकि इस बार हल्दी की बुआई क्षेत्रफल 3.30 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई है, जो पिछले साल की तुलना में 10% अधिक है, लेकिन उत्पादन पर दबाव बना हुआ है। बेमौसम बारिश की वजह से पैदावार प्रभावित हो रही है। नांदेड़ जैसे इलाकों में गांठें छोटी हैं और फसल सड़ने की रिपोर्ट भी मिल रही है।
गांठों का धीमा विकास और लगातार कम उत्पादन की आशंका से बाजार को और मजबूती मिल रही है।
★ हल्दी का निर्यात अप्रैल से जनवरी 2025 के बीच 12.93% बढ़कर 1.48 लाख टन तक पहुंच गया है। हालांकि जनवरी में निर्यात दिसंबर के मुकाबले 23% घटा, फिर भी यह पिछले साल जनवरी की तुलना में 12.18% अधिक रहा।
★ इस अवधि में हल्दी का आयात भी 70.13% बढ़कर 20,043 टन हो गया, जो यह दर्शाता है कि घरेलू आपूर्ति कम है और कीमतें ऊपर हैं।
लेकिन जनवरी 2025 में आयात में तेज़ गिरावट दर्ज की गई, जो दिसंबर और जनवरी 2024 दोनों की तुलना में कम रही। इसका मतलब यह हो सकता है कि ★ विदेशों में सप्लाई कम है या ऊंचे दामों पर मांग घट गई है।
★ उपरोक्त सभी कारणों को देखते हुए भविष्य में हल्दी की कीमतों में देखा जा सकता है सुधार।