नए करार के बाद चीन में कनाडा से कैनोला का आयात बढ़ने के आसार
28-Jan-2026 08:55 PM
बीजिंग। इस वर्ष मध्य जनवरी में चीन और कनाडा के बीच एक करार हुआ जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे के उत्पादों पर आयात शुल्क घटाने के लिए सहमत हो गए।
ज्ञात हो कि मार्च 2025 से ही चीन में कनाडाई मटर एवं कैनोला तथा इसके मूल्य संवर्धित उत्पादों के आयात पर 100 प्रतिशत का भारी-भरकम सीमा शुल्क लगा हुआ है। इसके फलस्वरूप चीन में कनाडा से इन उत्पादों का आयात नहीं या नगण्य हो रहा है।
13-14 जनवरी 2026 को दोनों देशों के बीच जो करार हुआ वह 1 मार्च से प्रभावी होने वाला है और इसके बाद चीन में कनाडा से कैनोला तथा इसके उत्पादों का आयात तेजी से बढ़ सकता है।
इससे अमरीका को ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। चीन अपने सोयाबीन की मांग एवं जरूरत को ब्राजील तथा अर्जेन्टीना से आयात के जरिए पूरा करेगा जबकि अन्य खाद्य तेलों / ऑयल मील की खपत के लिए कनाडा से कैनोला मंगाएगा। इससे चीन में अमरीकी सोयाबीन के आयात की आवश्यकत बहुत घट जाएगी।
ब्राजील में सोयाबीन का इतना विशाल उत्पादन होने वाला है कि वह अकेले ही चीन की जरूरत को पूरा कर सकता है।
चीन के बाजार का दरवाजा खुलने से कनाडा के कैनोला उत्पादकों, क्रशर्स- प्रोसेसर्स एवं निर्यातकों को भारी राहत मिलेगी और वहां कैनोला का रकबा कुछ बढ़ सकता है।
