मध्य प्रदेश में आज से सरकारी गेहूं खरीद शुरू

15-Mar-2025 01:24 PM

मध्य प्रदेश में आज से सरकारी गेहूं खरीद शुरू
★ सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के तहत गेहूं की खरीद रुपए 2600 प्रति क्विंटल तय की, जिसमें रुपए 175 प्रति क्विंटल का बोनस शामिल है।
★ राज्य में लगभग 4000 खरीद केंद्र बनाए गए।
★ राज्य सरकार इस रबी सीजन में लगभग 80 लाख टन गेहूं खरीदने लक्ष्य रखा।
★ 2018-19 और 2019-20 में लगभग 73 लाख टन गेहूं खरीदा गया था।
★ 2020-21 और 2021-22 में गेहूं खरीद में भारी वृद्धि हुई और यह 128-129 लाख टन तक पहुंच गई।
★ 2022-23 में यह घटकर 46 लाख टन रह गई थी।