मोज़ाम्बिक से सितंबर के बाद ही हो सकता है तुअर निर्यात

06-Aug-2025 06:51 PM

मोज़ाम्बिक से सितंबर के बाद ही हो सकता है तुअर निर्यात

मोज़ाम्बिक कर प्राधिकरण – सीमा शुल्क प्रक्रियाओं के मानकीकरण निदेशालय ने पत्र जारी करते हुआ कहा कि तुअर सहित अन्य दलहनों का निर्यात केवल 30 सितंबर 2025 से शुरू किया जा सकता है।

निर्यात में देरी के पीछे बताए गए प्रमुख कारण:

कटाई के चरम समय पर घरेलू आपूर्ति की सुरक्षा

मूल्य सट्टा और शोषणकारी गतिविधियों पर रोक

लॉजिस्टिक्स की तैयारी और पूर्व निरीक्षण का समय देना

क्षेत्रीय कृषि चक्रों के साथ तालमेल

उचित मूल्य निर्धारण के साथ उत्पाद की खरीद सुनिश्चित करना

अर्थव्यवस्था मंत्रालय द्वारा जारी मूल प्रमाण पत्र (Certificate of Origin) को लागू करना

इस सर्कुलर के असर निर्यात पर पड़ सकता है, मोजांबिक से तुअर निर्यात में हो सकती है देरी, जिससे बाज़ारों को थोड़ा समर्थन मिल सकता है।