मक्का मंडी भाव अपडेट (अप्रैल 2025):
26-Apr-2025 05:26 PM

मक्का मंडी भाव अपडेट (अप्रैल 2025):
★ देश के विभिन्न मंडियों में मक्का (कॉर्न) के औसत भावों में अप्रैल महीने में हलचल देखने को मिली। दिल्ली में मक्का का बिल्टी कट भाव 2500 से शुरू होकर महीने के मध्य तक 2600 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया। महीने के अंतिम सप्ताह में भाव थोड़ा गिरकर 2450 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
★ उत्तर प्रदेश के जहांगीराबाद मंडी में मक्का के दाम 2250 रुपये से शुरू होकर पूरे महीने में स्थिर बने रहे। एटा मंडी में मक्का का भाव 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहा।
★ बिहार के गुलाबबाग मंडी में मक्का के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती भाव 2250/2310 से बढ़कर 2350/2400 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे। लेकिन महीने के अंत में दाम गिरकर 2140/2180 तक आ गए। गुलाबबाग में नई मक्का की आवक शुरू महीने के शुरू में आवक 3000 क्विंटल शुरू हो कर महीने के आखिरी दिनों में 10,000 क्विंटल तक पहुंची।
★ कर्नाटक के गुलबर्गा मंडी में ढीली मक्का के भाव भी 2500/2800 के स्तर पर स्थिर रहे, हालांकि महीने के अंतिम दिनों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।
★ अप्रैल 2025 में मक्का की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहा।
★ बिहार में नई फसल का उत्पादन पिछले साल से करीब 15% अधिक।
★ बढ़ती आवक के दवाब से कीमतों पर दवाब बनने की आशंका।