अर्जेंटीना में 1 जुलाई से पुराना निर्यात शुल्क हुआ लागू

02-Jul-2025 09:22 AM

अर्जेंटीना में 1 जुलाई से पुराना निर्यात शुल्क हुआ लागू
★ अब सोया पर 33% व सोयामील व सोया तेल पर 31% लगेगा निर्यात शुल्क।
★ पिछली सरकार ने कुछ समय के लिए सोया पर निर्यात शुल्क 26% व इसके उत्पाद पर 24.5% किया था।
★ बढ़ते निर्यात शुल्क को देख किसानों ने बड़ी मात्रा में सोया की बिक्री की।
★ अकेले जून में 61 लाख टन सोया की बिक्री की गयी जो 5 सालाना औसत का 22% है।
★ अर्जेंटीना में सोया की कटाई 96% पहुंची, उत्पादन 495 लाख टन पहुंचने का अनुमान।