चावल सरकारी खरीद 571 लाख टन के पार, गत वर्ष से 1% अधिक
02-Jul-2025 09:29 AM

चावल सरकारी खरीद 571 लाख टन के पार, गत वर्ष से 1% अधिक
★ जून 2025 तक भारत में कुल चावल खरीद में हुआ इजाफा। गत वर्ष यह खरीद 525.48 लाख टन थी।
★ पिछले सीजन की खरीद 30 जून को पूरी, देश में 1 जुलाई से नया फसल सीजन शुरू होता है।
★ वर्तमान में सरकार के पास 321 लाख टन चावल का स्टॉक उपलब्ध जबकि 1 जुलाई के बफर सीमा 135 लाख टन है। पूल में लगभग इतनी ही मात्रा का धान उपलब्ध। इतने भारी-भरकम स्टॉक के चलते जगह की कमी महसूस हो रही है।
★ अधिक से अधिक चावल खपाने के लिए OMSS के साथ-साथ PMGKAY तथा अन्य स्कीम व एथनोल बनाने के लिए भी चावल खपाया जा रहा है परन्तु उठाव बेहद कमजोर।
★ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एथनोल बनाने वाली कंपनियों को 22.5 रुपए प्रति किलो के रियायत दर पर चावल बिक्री अब तक 17 लाख टन की गयी।
राज्यवार खरीद आकड़े इस प्रकार है
(मात्रा-लाख टन में
राज्य-खरीद इस वर्ष/गत वर्ष/बदलाव
पंजाब: 116.13/124.31/-8.18
हरियाणा: 36.17/39.49/-3.32
छत्तीसगढ़: 70/83/-13
तेलंगाना: 71.25/63.86/+7.39
बिहार: 26.28/20.63/+5.65
उत्तर प्रदेश: 38.6/36.05/+2.55
मध्य प्रदेश: 29.16/28.25/+0.91
उड़ीसा: 51.3/48.2/+3.1
आंध्र प्रदेश: 24.63/20.38/+4.25
तमिलनाडु: 24.37/16.79/+7.58
पश्चिम बंगाल: 19.91/16.79/+3.12